विधानसभा में शुक्रवार को परिवहन के वार्षिक प्रतिवेदन में हुई बहस में नई बसों की खरीद में गड़बड़ी, रोडवेज में भ्रष्टाचार, लोक परिवहन सेवा की बसों के मामले छाए रहे। बहस के दौरान भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया व उपनेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बीएस-4 श्रेणी की बसों की खरीद व टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाया। कटारिया ने कहा कि रोडवेज ऐसी बस खरीद रहा है, जो 31 मार्च बाद दिल्ली में घुसना तो दूर टच भी नहीं कर पाएगी। इसके जवाब में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने जवाब देते हुए कहा कि रोडवेज की नई बसे दिल्ली में ही क्या, संसद में भी घुस सकती है। नियम-कानून पढ़कर ही बसों का टेंडर कर रहे है। सुप्रीम कोर्ट ने 31 मार्च के बाद रजिस्ट्रेशन होने वाली बसों के लिए कहा है, जबकि हम इससे पहले ही रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे।
बसों की दिल्ली में एंट्री तो दूर टच भी नहीं कर पाएगी: कटारिया
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि 21 जनवरी को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले में 31 मार्च के बाद बीएस-4 मानक के किसी वाहन का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा, क्योंकि पॉल्यूशन की दृष्टि से सही नहीं है, उसी को खरीदने का ऑर्डर दे डाला। बसों में केवल 47 सीट होगी। खरीद-फरोख्त के खेल में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को भी नहीं बैठाया। वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि यूरो-4 माॅडल रिजेक्ट हो रहा है। 31 मार्च बाद इन बसों की दिल्ली में एंट्री तो दूर टच भी नहीं कर पाएगी। बहुत जल्दबाजी में खरीदी।
खाचरियावास बोले आप दोनों गलत है, या आप राजनीति छोड़ देना या मैं
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा के प्रहारों के बाद कहा आप लोग 31 मार्च के बाद दिल्ली नहीं ॰घुसने की बात कह रहे है। आप चिंतित मत होइए, बस को लोकसभा के अंदर तक भी जाने की परमिशन है। इस पर राजेंद्र राठौड़ ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला दिया तो खाचरियावास बोले आप दोनों गलत है, या आप राजनीति छोड़ देना या मैं। इस पर राठौड़ खड़े हो गए। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने राठौड़ को बैठा दिया। परिवहन मंत्री ने कहा कि कि ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर हूं। गलत फैसला नहीं लेंगे। भाजपा की सरकार ने रोडवेज को बंद करने की तैयारी कर ली थी। कमाई के रूट लोक परिवहन को दे दिए। अब हम नए परमिट नहीं दे रहे है, लेकिन पुरानों को बंद नहीं कर सकते है।
ऐसे गिनाए 14 माह के काम
भाजपा विधायक अपने ही आंकड़ों के खिलाफ बोल रहे है और कमियां निकाल रहे है। उस समय बोलते तो रोडवेज की हालत खराब नहीं होती। ऑनलाइन टिकट देने वाली आईडी कंपनी को पांच करोड़ देने का टेंडर भी भाजपा ने ही दिया था। हम कंपनी का काम बंद कर देंगे। राजस्थान रोडवेज से देशभर में दुर्घटनाएं सबसे कम हुई है। दिल्ली में सम्मानित होकर आई है। ग्रामीण परिवहन सेवा को दुबारा चालू करवाएंगे। स्टेंड पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। कोई रोडवेज बाइपास से नहीं जाएगी। बस टर्मिनल को खत्म कर रहे है। सिंधी कैंप को आइडियल स्टेंड बनाएंगे। टायरों पर रबर चढ़ाने के प्लांटों को दुबारा चालू करेंगे।