वैश्विक स्तर पर 6 लाख पीड़ित, 30 हजार से ज्यादा मौत, अमेरिका में एक लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस भयानक रूप लेता जा रहा है। इस वायरस की चपेट में करीब 199 देश आ चुके हैं, जिसके कारण 30 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और 6 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। चीन, इटली, स्पेन और ईरान के बाद अब इस वायरस का सबसे भयावह रूप अमेरिका में दिखाई देने की संभावना बन रही है, जहां संक्रमितों की संख्या रॉकेट की गति से बढ़ते हुए एक लाख के पार पहुंच गई है। फिलहाल 3 लाख से ज्यादा संक्रमितों की मौजूदगी के साथ यूरोप इस वायरस का सबसे बड़ा ‘हॉट जोन’ है, जहां दुनिया भर में हुई मौत का आधे से ज्यादा हिस्सा अकेले स्पेन और इटली में ही दर्ज किया गया है। ब्रिटेन में भी महज 24 घंटे के अंदर करीब 3 हजार नए मरीजों में वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और 578 नई मौत दर्ज की गई हैं।


अमेरिका में शुक्रवार रात तक संक्रमितों की संख्या 1,04,256 हो चुकी थी और 1704 लोग इस जानलेवा महामारी के चलते जान गंवा चुके थे। इसके चलते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपनी युद्धकालीन शक्तियों का उपयोग करते हुए एक निजी ऑटोमोबाइल कंपनी जनरल मोटर्स को जबरन चिकित्सकीय उपकरण बनाने का आदेश जारी करना पड़ा। ट्रंप ने आदेश जारी करते हुए कहा, आज की कार्रवाई से वेंटीलेटरों का तेज निर्माण सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी, जिससे अमेरिकी नागरिकों की जान बचाई जा सकेगी। अमेरिका के 60 फीसदी हिस्से में लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है। विशेषज्ञों ने अमेरिका में इस वायरस के खतरनाक गति से बढ़ने के लिए नाइट लाइफ के लिए मशहूर न्यू ओरलियंस में फरवरी में आयोजित एक माह लंबे मार्दी ग्रास फेस्टिवल को जिम्मेदार माना है।

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और स्वास्थ्य मंत्री मैट हेनकॉक के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि के बाद घबराहट का माहौल है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में वायरस संक्रमितों की संख्या 24 घंटे में 11,658 से बढ़कर 14,543 पर पहुंच गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या में भी 181 से बढ़कर 759 हो गई है। मंत्रालय का कहना है कि देश में 1,13,777 लोगों का टेस्ट किया गया है, जिनमें 99,234 का परिणाम नेगेटिव आया है।

ऑस्ट्रेलिया में शनिवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो जाने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग और क्वारंटीन से जुड़े नियमों को और ज्यादा सख्त कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3378 हो गई है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने शनिवार रात से विदेश से आने वाले सभी लोगों को सरकारी खर्च पर अनिवार्य रूप से क्वारंटीन किए जाने का आदेश जारी किया था। इसका उल्लंघन करने वालों से करीब 986 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना वसूले जाने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई उद्योगपति इसका उल्लंघन करता है तो उसे 10 हजार डॉलर का जुर्माना भरना होगा।